धनबाद : दसवीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र में सुसाइड (Suicide) कर लिया। शनिवार की सुबह उसकी Dead Body उसी की दुकान में मिली है।
परिजनों की ओर से सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला धनबाद के पुटकी थाना क्षेत्र की श्रीनगर कॉलोनी का है।
शुक्रवार की रात को खाना खाकर चला गया था दुकान में सोने
नाबालिग के पिता नौशाद आलम (Naushad Alam) ने बताया कि मेरा बेटा रात में घर से खाना खाने के बाद दुकान में सोने के लिए चला जाता था। शुक्रवार की रात भी वह घर से खाना खाकर दुकान में सोने के लिए गया था।
शनिवार सुबह में उसका शव दुकान के अंदर से मिला। शनिवार को वह दुकान से बाहर नहीं निकला। दुकान अंदर से बंद थी तो कई ग्राहक वहां से वापस लौट रहे थे।
दुकान खुलवाने के लिए बाहर से कई बार आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई भी आवाज नहीं मिली। उसके बाद दुकान का दरवाजा तोड़ा गया. दरवाजा तोड़ने पर देखा उनके पुत्र का शव (Son Dead Body) दुकान में था। आत्महत्या के पीछे के कारण का अब तक कोई खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।