Dhanbad Police Transfer: बुधवार को SSP Hrideep P Janardanan ने धनबाद (Dhanbad ) जिले में योगदान देनेवाले एक इंस्पेक्टर सहित 13 दारोगा की पोस्टिंग थानों व पी में कर दी।
साइबर थाना में पदस्थापित Inspector Manohar Karmali को पुटकी का प्रभारी बनाया है।
SSP ने घनुडीह ओपी प्रभारी तपन पाणिग्रही को राजगंज का नया थाना प्रभारी बनाया है। बरोरा से लाइन क्लोज पवन कुमार को घुनडीह का प्रभारी बनाया गया है।
मीनू कुमार को धनबाद महिला थाना प्रभारी, कार्तिक यादव को धर्माबांध ओपी प्रभारी, विकास कुमार को बरोरा थाना प्रभारी, पवन पाठक पाथरडीह, रवि कुमार को जोगता थाना प्रभारी, Ranjit Ram को भौंरा ओपी प्रभारी, शिव कुमार को मनियाडीह थाना प्रभारी तथा असीम लकड़ा को एससी-एसटी थाना प्रभारी का दायित्व दिया गया है।