धनबाद में मिले Corona संक्रमण के 183 नए मरीज

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: जिले में कोरोना संक्रमण की गति तेज हो गयी है। 183 नए मरीज सामने आए।

धनबाद में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 716 हैं, जबकि अभी 232 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। लगभग 200 मरीजों को उनके गृह जिले में भेज दिया गया है। राहत की बात यह रही कि 208 मरीज ठीक होकर घर भी लौट गए हैं।

दूसरी तरफ चिंता की बात यह है कि शहरी इलाकों में संक्रमण थम नहीं रहा है। शहरी इलाकों में लगातार तीसरे दिन सौ से ज्यादा मरीज सामने आए। बुधवार को सौ मरीज मिले थे।

इनमें हीरापुर, बैंक मोड़, मनईटांड़, भूली, वासेपुर, सिटी सेंटर, लुबी सर्कुलर रोड, सरायढेला समेत अन्य इलाके के मरीज हैं।

बाघमारा में चार, बलियापुर में तीन, गोविंदपुर में पांच, तोपचांची में दो, निरसा में 13, टुंडी में एक और झरिया में 15 संक्रमित मिले हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article