धनबाद में 20 टन अवैध कोयला जब्त, तस्कर फरार

News Aroma Media
0 Min Read

Dhanbad Illegal Coal: धनबाद बोरागढ़ OP क्षेत्र के कपूरगड़ा में अवैध उत्खनन कर कोयला चोरी (Coal Theft) का कारोबार तेजी से चल रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने कपूरगड़ा में छापामारी किया।

छापामारी के दौरान पुलिस को देख कोयला तस्कर (Coal Smuggler) भागने में सफल रहा। पुलिस ने लगभग 20 टन कोयला जब्त किया। फिलहाल पुलिस अपराधियोम की तलाश में जूटी है।

Share This Article