22 साल के युवक ने फांसी लगाकर अपने घर में दे दी जान, बाहर मजदूरी करते हैं पिता..

Central Desk
1 Min Read
#image_title

Dhanbad Suicide : गुरुवार की रात को 22 साल के एक युवक जयकिशन भुइयां ने Belgadia Township Phase One में अपने Quarter में फांसी लगाकर जान दे दी।

विजय घर में अकेले रहता था। उसके पिता बाहर मजदूरी करते हैं। उसकी मां का निधन पहले ही हो चुका है।

मामले की जांच कर रही पुलिस

बताया जाता है कि गुरुवार की रात में वह खाना खाकर Quarter में सोने चला गया। शुक्रवार की सुबह जब उसका दरवाजा देर तक नहीं खुला, तो पड़ासियों ने इसकी सूचना मासस नेत्री सीमा देवी, मोहन भुइयां के साथ बलियापुर थाना पुलिस को दी।

पुलिस के आने पर कमरे का दरवाजा किसी तरह खोला गया, तो जयकिशन की Dead Body फंदे पर लटक रही थथी। पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए SNMMCH धनबाद भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article