धनबाद में पुलिस की छापेमारी में 25 ट्रैक्टर कोयला जब्त

Central Desk
1 Min Read

धनबाद: अलकडीहा ओपी और बलियापुर पुलिस ने सुरूंगा कुम्हार टोला में छापेमारी कर भारी मात्रा में कोयला जब्त किया है। जब्त कोयला उठाने के लिए पुलिस को जेसीबी मंगवानी पड़ी।

इसके बाद लगभग 25 ट्रैक्टर कोयला जब्त किया गया। छापेमारी अभियान सोमवार देर रात से मंगलवार दोपहर तक चलता रहा।

उल्लेखनीय है कि कोयला तस्करों का एक बड़ा गिरोह बलियापुर थाना और अलकडीहा ओपी के सीमा क्षेत्र को पनाहगाह बनाए हुए है।

इस क्षेत्र के कई लोग साइकिल और स्कूटर से अलकडीहा ओपी क्षेत्र में चलने वाले आउटसोर्सिंग जीनागोरा कोलडम्प आदि क्षेत्रों से अवैध रूप से कोयला उत्खनन कर और कोलडम्प से कोयला चुरा कर इस क्षेत्र में जमा करते हैं और यहां से बंगाल भेजते हैं।

विगत कुछ दिनों से बंगाल के भट्ठों ने कोयला लेना बंद कर दिया था जिसके कारण इन लोगों के पास भारी मात्रा में कोयले का स्टॉक हो गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिसकी गुप्त सूचना के आधार पर एसएसपी धनबाद के निर्देश पर महिला और पुरुष जवानों के साथ रात्रि से ही इस बस्ती में छापामारी शुरू की गई जो मंगलवार के लगभग दोपहर तक जारी रहा।

Share This Article