Dhanbad Prince Khan Gang : पुलिस ने प्रिंस खान गिरोह (Prince Khan gang) के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से रंगदारी (Extortion) की रकम दो लाख 25 हजार रुपये, दो हथियार, चार गोली और 7 मोबाइल बरामद की गई है। इन सबकी गिरफ्तारी बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से हुई।
SSP संजीव कुमार (SSP Sanjeev Kumar) ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पकड़े गये अपराधियों में मो. इम्तियाज आलम, मो. कामरान उर्फ गुडडू, मो. तौक़ीर उर्फ राजू, मो. फ़ैयाज अख्तर उर्फ लड्डू और मो. सद्दाम हैदर शामिल हैं। गिरोह में मो. इम्तियाज आलम मुख्य सरगना है। मो. इम्तियाज मूलतः वासेपुर का रहने वाला है। पुलिस की दबिश बढ़ने के बाद से वह समस्तीपुर में रहकर गिरोह के लिए काम कर रहा था।
पैसा वसूलने के भेजा गया था धनबाद
उन्होंने बताया कि मो. तौक़ीर उर्फ राजू कार सजावट के नाम से पार्ट्स दुकान चलाता है और इसी व्यापार के दौरान ही इसने पार्ट्स व्यवसायियों के नंबर भी अपने गिरोह को उपलब्ध करा रहा था, ताकि उनसे रंगदारी के लिए फोन या फिर मैसेज कर सकें। मो. फ़ैयाज अख्तर उर्फ लड्डू बंगाल में ही रह रहा था, जिसे रंगदारी (Extortion) का पैसा वसूलने के लिए हाल के दिनों में धनबाद भेजा गया था।