धनबाद में लोहा चोरी मामले में 7 गिरफ्तार

इन लोगों ने जुनकुदर स्थित वाशरी से लोहा चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: BCCL सीवी एरिया नंबर 12 की वाशरी से चिरकुंडा थाना पुलिस ने लोहा चोरी मामले (Iron Theft Case) में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से पुलिस ने करीब 60 किलो लोहा बरामद किया।

गिरफ्तार आरोपियों में चांच निवासी अभिषेक सिंह, रोहित कुमार सिंह, शिवम सिंह व सागर मल्लाह तथा डुमरकुंडा का राणा बाउरी और सोनारडंगाल के नीतीश साव और मिन्हास अंसारी शामिल हैं। इन लोगों ने जुनकुदर स्थित वाशरी से लोहा चोरी (Iron Theft) की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

CATEGORY
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply