धनबाद में 22 साल की युवती ने घर में ही फांसी लगाकर दे दी जान, पहले ही काट ली थी…

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद : अशोक कुमार सिंह की 22 साल की बेटी अदिति कुमारी (Aditi Kumari) ने बुधवार को अपने घर में ही फांसी लगाकर (Suicide) जान दे दी।

मामला झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र के पाथरडीह मोहन बाजार भाटडीह मोड़ स्थित रेलवे क्वार्टर नंबर 292/A का है। सूचना मिलते हैं मौके पर सुदामडीह पुलिस पहुंची और डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फांसी लगाने के पहले काट ली थी नस

बताया जा रहा है कि अदिति SSLNT की स्टूडेंट थी थी। ग्रेजुएशन कंप्लीट कर चुकी थी और बीएड की तैयारी कर रही थी। फांसी लगाने के पहले उसने बायें हाथ की नस काट ली थी।

इसके बाद दुपट्टा के सहारे पंखे से झूल कर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली। पिता ने बताया कि कल मंगलवार की रात लगभग 11:00 बजे एक साथ खाना खाने के बाद अदिति सोने के लिए अपने रूम में चली गई।

सुबह लगभग 4.30 बजे उसे उठाने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई आवाज नहीं आई। दरवाजा तोड़ कर देखा तो वह दुपट्टा के सहारे पंखे से झूल रही थी। पुलिस मृतका का मोबाइल लेकर जांच में जुट गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article