धनबाद: मधुबन थाना अंतर्गत फुलारीटांड खटाल में बीती रात गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा। इससे लोगों में दहशत फैल गयी।
जानकार सूत्रों के अनुसार पुरानी रंजिश को लेकर भाजपा समर्थक और झामुमो समर्थक के बीच कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी।
इस दौरान लाठी-डंडे के साथ दो दर्जन से अधिक गोलियां चलाए जाने की बात कही जा रही है। मारपीट में दोनों ओर के आधा दर्जन लोगों के जख्मी होने की सूचना है।
गोलियों की आवाज से जहां एक तरफ लोग अपने अपने घरों में दुबक गए।
वहीं, बाजार की दुकानें भी बंद हो गई। मंगराहाट आये लोग जैसे-तैसे अपने अपने घरों की ओर रुख कर लिया।
घटना की सूचना पर बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग भाग खड़े हुए।
पुलिस ने दो जख्मी कैलू यादव और किसो देवी को इलाज के लिए निचितपुर अस्पताल भेज दिया। इस दौरान पुलिस ने मौके से तीन खोखा भी बरामद किया।
डीएसपी निमा मूर्म ने बताया कि घटना में दो लोग जख्मी हैं और घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया गया है।