धनबाद: घनुडीह गांधी चबूतरा के पास एक अधेड़ की गोफ़ में गिरने से मौत (Middle Aged Man Death) हो गई। जिसके बाद उसका शव नहीं मिला। बता दें कि मृतक कोयला चुनकर गुजर-बसर करता था और उसे नशे की भी लत थी।
घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी
28 जुलाई को गोफ़ में गिर कर परमेश्वर चौहान (40) की मौत (Death) हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही परिजन, पुलिस और BCCL प्रबंधन के लोग घटनास्थल पर पहुंचे।
परिजनों में मातम पसरा
मृतक के पिता बेलगाड़िया निवासी रामू चौहान (Ramu Chauhan) और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं BCCL के लोग शव को निकालने की तैयारी में जुटे हुए हैं।