कुल्टी रेलवे स्टेशन परिसर में अचानक लग गई आग, केबल सहित कई सामान जले

सूचना मिलते ही दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद : शनिवार की सुबह झारखंड-बंगाल सीमा क्षेत्र के आसनसोल रेल मंडल में कुल्टी रेलवे स्टेशन परिसर में आग (Fire In Kulti Railway Station) लग गई। वहां रखे केबल समेत अन्य सामान जल गए। घटना के बाद रेलवे स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई।

अधिकारी कर रहे जांच

सूचना मिलते ही दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।

सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए। सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन में RPF के जवानों की भी तैनाती कर दी गई है।

Share This Article