धनबाद में ऑटो पर सवार महिला से शातिर बदमाश बैग छीनकर हुआ फरार

News Alert
1 Min Read

धनबाद : धनबाद (Dhanbad) शहर में सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर में गुरुवार को सड़क पर चलते ऑटो (Auto) से शातिर बाइक सवार बदमाशों  ने झपट्टा मार कर महिला का बैग छीन लिया (Snatched ) और नौ दो ग्यारह हो गए।

हालांकि ऑटो से रणधीर वर्मा चौक तक उसका पीछा किया गया। फिर भी वे भागने में सफल रहे। महिला ने रणधीर वर्मा चौक पर मौजूद ट्रैफिक जवान (Traffic Jawan) को बताया कि हीरापुर स्थित जिला परिषद मेन रोड के सामने चलती ऑटो से बाइक सवार उनका पर्स लेकर भाग गया।

ऑटो में सवार महिला के मुताबिक पर्स में जरूरी कागजात (Necessary Papers) और कुछ पैसे थे। इस पूरी घटना में ऑटो चालक भी साथ था।

पुलिस में नहीं की गई मामले की शिकायत

ऑटो चालक (Auto Driver) ने बताया कि उसने शातिर बदमाश का पीछा किया, परंतु वह पकड़ में नहीं आया।

ट्रैफिक पोस्ट (Traffic Post) पर तैनात पुलिस कर्मी ने बताया कि महिला के साथ छिनतई (Robbed) हुई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक महिला ने इस मामले की शिकायत (complain) थाने में नहीं की है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article