धनबाद में युवक ने कन्वेयर बेल्ट से लटककर दी अपनी जान

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: माटीगढ़ चेक पोस्ट के पास एक युवक ने मधुबन वाशरी (Madhuban Washery) के कन्वेयर बेल्ट (Conveyor Belt) से लटक कर अपनी जान दे दी।

तीन भाइयों में सबसे छोटा था मृतक

मृतक चंदन ठाकुर (20) बेरोजगार एवं अविवाहित था। पिता मंगरा ठाकुर माटीगढ़ मोड़ में सैलून चलाते हैं। परिजनों के अनुसार चंदन रात में घर से खाना खाकर निकला, तो फिर नहीं लौटा।

सुबह उसका शव कन्वेयर बेल्ट (Carcass Conveyor Belt) में लटका पाया गया। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसका पैतृक गांव गिरिडीह जिला बताया जाता है।

शौच करने गए लोगों ने शव को लटकता देखा

13 जुलाई की सुबह कन्वेयर बेल्ट के समीप शौच के लिए गए लोगों ने शव लटकता देख शोर मचाया।

लोगों ने परिजनों एवं बाघमारा पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article