धनबाद : एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने शनिवार को विधायक ढुल्लू महतो (Dhullu Mahato) के करीबी रवि चौहान को पुलिस ने चंदनकियारी से उठाकर धनबाद में जीटी रोड के एक थाने में पूछताछ क कर रही है।
बताया जा रहा है कि रवि चौहान गैंगस्टर प्रिंस खान (Prince Khan) के लिए काम करता है। जानकारी के अनुसार ATS ने करकेन्द निवासी रवि चौहान को चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी के घर के पास से दबोचा है।
बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के करीबी रवि चौहान ने 12 अक्टूबर 2022 को गड़ेरिया स्कूल के पास रामेश्वर तुरी एवं उसके भगिने पर हुई गोलीबारी में अभियुक्त है। वह 13 महीने से फरार चल रहा था।
गोलीबारी मामले में 11 नामजद अभियुक्त
गोलीबारी मामले में ढुल्लू महतो के साथ करीब 11 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। इनमें एकड़ा निवासी (1) दिनेश रवानी, उम्र लगभग 36 वर्ष, (2) सुनील राय, उम्र लगभग 33 वर्ष, (3) कनकनी निवासी रवि चौहान उम्र 38 वर्ष, पिता- गौतम चौहान और करकेन्द निवासी (4) विक्की डोम, उम्र लगभग 35 वर्ष (5) राजा डोम उर्फ सागर, उम्र लगभग 23 वर्ष, (6) करन डोम, उम्र लगभग 28 वर्ष, (7) विक्की कुमार गुप्ता, उम्र लगभग 36 वर्ष, केन्दुआ, कटगोला और (8) विक्की मालाकार, उम्र लगभग 24 वर्ष, अलकुसा निवासी ( 9 ) घोल्टु भट्टाचार्य, उम्र लगभग 22 वर्ष, गडेरिया निवासी ( 10 ) चुनचुन गुप्ता, उम्र 35 वर्ष (कतरास कतरी नदी, मस्जिद पट्टी निवासी) (11) राजेश रवानी, उम्र लगभग 30 वर्ष शामिल था।
अभियुक्तों के साथ ढूंढो महतो का कनेक्शन
इन सभी आरोपियों पर ढुल्लू महतो से पांच लाख की सुपारी लेकर लोयाबाद के राज कुमार महतो एवं असलम मंसूरी (Raj Kumar Mahato and Aslam Mansoori) को जान से मारने का षड्यंत्र करने एवं रामेश्वर तुरी और उसके भगिना पर गोलीबारी करने का आरोप लगा था। इस गोलीबारी में रामेश्वर तुरी के भगिना मुकेश तुरी को गोली भी लगी थी।