गिरिडीह : शुक्रवार को धनबाद की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने शिक्षा अधीक्षक ऑफिस में रेड मारी और क्लर्क मिथिलेश कुमार गौतम (Mithilesh Kumar Gautam) को ₹20000 घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। DSP जीतेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में आई ACB टीम ने यह कार्रवाई की।
रिटायर्ड शिक्षक से ले रहा था घूस
बताया जाता है कि लिपिक मिथिलेश रिटायर्ड शिक्षक अजय कुमार सिंह (Ajay Kumar Singh) से पेंशन चालू कराने के एवज में घूस (Bribe) ले रहा था।
उसने 20 हजार रुपये की मांग की थी। इसकी शिकायत अजय कुमार ने ACB धनबाद से की थी। ACB की टीम ने जाल बिछाकर मिथिलेश को दबोच लिया।