धनबाद: पंचेत ओपी क्षेत्र के निरसा इलाके में गुरुवार को अवैध कोयला खनन के दौरान हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया।
खदान के अंदर तीन लोग फंसे हुए। हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है। घायल हुए युवक को स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि इस इलाके में लंबे समय से अवैध खनन का कार्य चल रहा है। खनन माफिया स्थानीय लोगों की मदद से यह कार्य कराते हैं।
इसमें मोटी कमाई होती है। इस माइंस में हादसे की सूचना मिल रही है वह लंबे समय से बंद पड़ी हुई है। यह बीसीसीएल का ओपेन माइंस प्रोजेक्ट था।
खनन का कार्य खत्म होने के बाद इसे छोड़ दिया गया था। इसकी सुरक्षा के लिए लोगों की तैनाती की गई है। लेकिन अवैध कमाई की लालच में माइंस से कोयला निकालने का अब तक चल रहा है।