धनबाद: पिटाई के कारण पांच महिला आंदोलनकारी की हालत बिगड़ गई। वे उल्टियां करने लगीं तथा उनका ब्लड प्रेशर गिरने लगा।
थाना के चबूतरे में ही जख्मी महिला गौरी देवी, ललिता देवी, सालू देवी, कल्याणी देवी, अनिता देवी अचेत होकर सो गईं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. मनीष कुमार को इलाज के लिए बुलवाया गया।
डा. मनीष टीम के साथ पहुंचे व महिलाओं के बीपी की जांच कर उनको दवा दी गई। बाघमारा थाना में जख्मी महिलाएं चबूतरे पर बैठे बैठे अचेत हो जा रही थी।
वे पानी पानी चिल्ला रही थी, मगर कोई पानी देने वाला नहीं था। उधर साहब लोग मिनरल वाटर की बोतलें गटक रहे थे।
साहब लोगों की आवभगत में परिवहन कंपनी के मालिक पलक पावड़े बिछाए हुए थे। उनके लिए पेटी की पेटी बोतलें आ रही थी।