Dhanbad-Alleppey Express Train: रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी सुचना है। बता दें कि विजयवाड़ा रेल मंडल में रोलिंग कॉरिडोर निर्माण को लेकर 14 दिनों तक धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस ट्रेन (Dhanbad-Alleppey Express Train) नंबर 13351 डायवर्ट होकर चलेगी।
रेलवे ने 14 जनवरी तक ब्लॉक लिया है। इस दौरान यह ट्रेन निदादावोलु-भीमावरम टाउन–गुड़ीवादा–विजयवाड़ा होकर चलेगी। इस ट्रेन का रुकाव टाडेपल्लीगुडम और इलुरू स्टेशन पर नहीं होगा।