Dhanbad Bajrangi Health : UP के कुख्यात शूटर अमन सिंह हत्याकांड के आरोपी विकास बजरंगी (Vikas Bajrangi) की तबीयत अचानक बिगड़ने से उसे भारी सुरक्षा के बीच मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
अमन सिंह को गोली मारने के आरोपी रितेश यादव उर्फ सुंदर महतो (Sunder Mahato) ने अपने सहयोगी के रूप में सतीश साव उर्फ गांधी व विकास बजरंगी का नाम बताया।
CCTV फुटेज में दिखी आरोपियों की संलिप्तता
CCTV फुटेज में भी विकास और गांधी की संलिप्तता दिखी। बीते दिन ही अमन सिंह हत्याकांड के अनुसंधानकर्ता विनय कुमार (Vinay Kumar) ने धनबाद के प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत आवेदन देकर विकास बजरंगी, सतीश साव उर्फ गांधी व रितेश यादव उर्फ सुंदर महतो को पांच दिनों की रिमांड देने की मोहलत मांगी थी। कोर्ट ने तीन दिनों की रिमांड देने का आदेश जेल प्रशासन को दिया था।