Dhanbad Aman Singh Murder Case: कुछ मामले पहले UP के अपराधी अमन सिंह का Murder धनबाद जेल (Dhanbad Jail) में हो गया था।
इस मामले में सीआईडी, रांची ने शूटर रितेश यादव समेत तीन के खिलाफ कोर्ट में Chargesheet दाखिल कर दी है। रितेश के अलावा धनबाद जेल में बंद विकास बजरंगी और सतीश उर्फ गांधी को आरोपी बनाया गया है।
इन तीनों के अलावा आशीष रंजन उर्फ छोटू को मुख्य साजिशकर्ता मानते हुए CID ने अनुसंधान जारी रखा है।
उल्लेखनीय है कि यूपी के कुख्यात शूटर अमन सिंह को धनबाद जेल में तीन दिंसबर को गोलियों से छलनी कर दिया गया था। जेल के अस्पताल वार्ड में सो रहे अमन पर 11 गोलियां दागी गई थीं। मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। जेल के CCTV फुटेज वारदात के सारे राज खुले।
पता चला कि अमन सिंह की हत्या के लिए यूपी से शूटर रितेश यादव को बुलाया गया था। बाइक चोरी के आरोप में वो जेल गया था और जेल में पहले से बंद विकास बजरंगी और सतीश गांधी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।