झारखंड के इस बड़े अस्पताल में इलाज करवा रही युवती को एंबुलेंस चालक ने बनाया अपनी हवस का शिकार, परिजनों का जमकर बवाल

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद: जिले के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में एक बेहद शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां इलाज करवा रही एक विक्षिप्त युवती को एंबुलेंस चालक ने अपनी हवस का शिकार बनाया है।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

रविवार देर रात विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की देर रात एसएनएमएमसीएच के फीमेल मेडिसिन वार्ड में इलाजरत विक्षिप्त युवती के साथ दुष्कर्म किया गया. युवती ने दुष्कर्म का आरोप निजी एंबुलेंस चालक संजय दास पर लगाया है।

वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों ने बताया कि युवती विक्षिप्त है, इसी का फायदा उठाते हुए एंबुलेंस चालक उसे बहला-फुसलाकर ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने युवती को मेडिकल जांच के ली भेज दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

आरोपी फरार, हिरासत में चाय दुकानदार 

इस संबंध में अस्पताल परिसर में ही चाय बेचने वाले एक दुकानदार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दुकानदार पर आरोप है कि उसने इस घटना में आरोपी की मदद की है।

पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है, जबकि घटना के बारे में अस्पताल के वरीय अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते हुए दिख रहे है।

इधर, घटना के प्रकाश में आते ही मरीज के परिजनों ने अस्पताल में हो हंगामा शुरू कर दिया।

इसकी सूचना सरायढेला थाने को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।

इसी बीच आरोपी एंबुलेंस चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

Share This Article