धनबाद में AMP कोलियरी कर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: बाघमारा थाना क्षेत्र की भीमकनाली श्रमिक कॉलोनी के छह नंबर ब्लॉक स्थित आवास में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।

बता दें कि महिला अंकिता रुंडा (25) BCCL बरोरा एरिया की AMP कोलियरी कार्यालय (AMP Colliery Office) में कार्यरत थी। महिला अविवाहित थी, अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

आत्महत्या के कारणों का पता नहीं

घटना के समय अंकिता घर पर अकेली थी। उसकी मां रोजनी रुंडा और बहन धनबाद गई हुई थी। घर लौटने पर उन लोगों ने अंकिता को फंदे से लटका पाया।

आनन-फानन में उसे डुमरा रीजनल अस्पताल (Dumra Regional Hospital) ले जाया गया, जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बाघमारा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।

Share This Article