इस शराब कारखाने में IT की टीम ने दी दबिश, बंगाल और धनबाद की संयुक्त…

पश्चिम बंगाल के कोलकता, आसनसोल और धनबाद की आयकर टीमों ने एक साथ दबिश दी है। निरसा के तेतूलिया स्थित शराब बनाने वाली कंपनी अंकुर बायोकेम में दस्तक दी

News Aroma Media
1 Min Read

Dhanbad Ankur Biochem liquor Factory: जिले के निरसा तेतुलिया स्थित अंकुर बायोकेम शराब कारखाने (Ankur Biochem Factory) में धनबाद और पश्चिम बंगाल के इनकम टैक्स की टीम ने बुधवार को संयुक्त रूप से दबिश दी। जानकारी के अनुसकर IT की टीम वहां कागजातों को खंगाल रही है।

पश्चिम बंगाल के कोलकता, आसनसोल और धनबाद की आयकर टीमों ने एक साथ दबिश दी है। निरसा के तेतूलिया स्थित शराब बनाने वाली कंपनी अंकुर बायोकेम में दस्तक दी।

धनबाद और कोलकता के आयकर की विशेष टीम ने यहां एक साथ जांच शुरू किया है। IT की टीम के अंदर जाने के बाद से किसी को भी अंदर जाने या अंदर से बाहर आने की अनुमति नहीं है।

विधायक सोहराब अली के घर चल रही हैं छापेमारी

सूचना मिलने पर कंपनी के अधिकारी और मलिक महेंद्र शर्मा कारखाना पहुंचे। छापेमारी के इस पूरे प्रकरण को कांग्रेस सांसद सह शराब व्यापारी धीरज साहू के ठिकानों पर हुई छापेमारी के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। आसनशोल के टीएमसी नेता पूर्व विधायक सोहराब अली (Sohrab Ali) के घर पर भी छापेमारी चल रही हैं।

Share This Article