धनबाद : रविवार कोक्षबाघमारा के MLA ढुल्लू महतो (MLA Dhullu Mahato) की तबीयत अचानक खराब हो गई।
तत्काल उन्हें धनबाद के अशर्फी अस्पताल (Ashrafi Hospital) में भर्ती किया गया। सुधार नहीं होने पर हैदराबाद रेफर कर दिया गया। अस्पताल से हैदराबाद जाने के लिए निकल चुके है।
पहले से है पेट की शिकायत
जानकारी के अनुसार, अचानक ढुल्लू के पेट में अचानक दर्द उठा और बेचैनी बढ़ने लगी।
पेट की शिकायत उन्हें पूर्व से है और हैदराबाद में उनका इलाज चल रहा है। वह एक-दो दिन में चेकअप के लिए हैदराबाद जाने वाले थे, लेकिन इधर अचानक तबीयत (Health) बिगड़ने के बाद समर्थक चिंतित हैं।