झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन ने वाशरी की ट्रांसपोर्टिंग का काम किया पूरी तरह ठप

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: बीसीसीएल एरिया-12 दहीबाड़ी वाशरी में नियोजन एवं हैंड लोडिंग की मांग को लेकर झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन ने वाशरी की ट्रांसपोर्टिंग का काम पूरी तरह ठप कर दिया।

इस दौरान मनोरंजन मल्लिक ने कहा कि वर्ष 2018 में नियोजन एवं हैंड लोडिंग की मांग को लेकर हम लोगों ने वाशरी को लगभग 19 दिनों तक बंद रखा था।

उस समय लायकडीह कार्यालय में वाशरी प्रबंधन, बीसीसीएल प्रबंधन एवं जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक के बाद निर्णय हुआ था कि वाशरी में तत्काल 10 लोगों को नियोजन दिया जाएगा।

साथ ही वाशरी से ट्रांसपोर्टिंग के लिए निकलने वाले कोयले को हाथ से लोडिंग किया जाएगा ताकि स्थानीय बेरोजगारों को रोजी-रोजगार का अवसर मिल सके।

उन्होंने कहा कि वर्षों बीत जाने के बावजूद भी प्रबंधन ने ना ही नियोजन दिया, ना ही हैंड लोडिंग करने का अवसर दिया, जिससे यहां के स्थानीय बेरोजगार भुखमरी के कगार पर है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मजबूरन प्रबंधन को नींद से जगाने के लिए हम लोगों ने आज वाशरी के ट्रांसपोर्टिंग को ठप किया है।

साथ ही चेतावनी दी कि अगर प्रबंधन आज सकारात्मक वार्ता के लिए तैयार नहीं होता है तो कल से वाशरी का समस्त कार्य रोक दिया जाएगा।

Share This Article