धनबाद : 29 को ही मिल जाएगा BCCL कर्मियों के सितंबर माह का वेतन

News Alert
1 Min Read

धनबाद : BCCL कर्मियों के सितंबर माह का Salary 29 तारीख को ही उनके खाते में आ जाएगा। BCCL के सीएमडी समीरन दत्ता (CMD Samiran Dutta) ने दुर्गा पूजा को देखते हुए वित्त विभाग के अधिकारियों को सभी कर्मियों का वेतन भुगतान इसी के अनुरूप करने का निर्देश दिया है, वहीं 30 सितंबर को Bonus की राशि का भुगतान कर दिया जायेगा।

हालांकि यह भुगतान 28 सितंबर को होने वाली बोनस समझौता वार्ता की सफलता पर निर्भर करता है। इसको लेकर बीसीसीएल इआरपी टीम (BCCL ERP Team) की बैठक हो चुकी है।

अक्तूबर के वेतन में जोड़कर मिलेगा सितंबर के पांच दिन का बकाया वेतन

बताया जाता है कि BCCL कर्मियों को सितंबर में पांच दिन का वेतन कम मिलेगा। 25 सितंबर तक काम करनेवाले कर्मियों को उनकी दर्ज उपस्थिति के मुताबिक वेतन भुगतान (salary payment) किया जायेगा।

इसमें अन्य किसी भत्ते को फिलहाल नहीं जोड़ा जायेगा। 29 सितंबर तक सभी कर्मियों की छुट्टी की सूची संबंधित Site पर अपलोड करने को कहा गया है। CCL के सभी कर्मचारियों को पांच दिन का वेतन अक्टूबर के वेतन में जोड़कर देने का निर्णय लिया गया है।

Share This Article