Dhanbad Blind Girl Rape: उत्तर प्रदेश की वाराणसी की एक 14 साल की नाबालिक नेत्रहीन बालिका को हवनो ने अपनी हवस (Lust) का शिकार बनाया।
सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) का यह मामला बरवाअड्डा में सामने आया है। शुक्रवार को उसे रेलवे पुलिस ने धनबाद स्टेशन से बरामद किया है। पुलिस ने किशोरी को CWC में प्रस्तुत किया।
बिल्कुल नेत्रहीन नहीं है नाबालिक
यहां CWC की महिला सदस्यों को किशोरी ने बताया कि वह बनारस की रहनेवाली है। वहां एक महिला उसे रखे हुए थी और स्टेशन के पास रहती थी।
तीन दिन पूर्व ही एक दूसरी महिला उसे वाराणसी से लेकर धनबाद आई। यहां उससे भीख मंगवाती थी। बताया कि उसके माता-पिता के बारे में मालूम नहीं हैं। संभवत नेत्रहीन होने के कारण बचपन में ही परिजनों ने उसे ठुकरा दिया हो। वह बिल्कुल नेत्रहीन नहीं है। थोड़ा-थोड़ा देख सकती है।