धनबाद: निरसा से मैथन की ओर जा रहे दो बाइक सवार निरसा बंगाल पाड़ा निवासी किशन सिंह (23) और राजा रविदास (22) संजय चौक के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गए।
बताया जाता है कि निरसा बंगालपाडा निवासी किशन सिंह रात को अपने मोहल्ले के लोगों के साथ नव वर्ष के पार्टी मनाया और रात को लगभग दो बजे अपने मोहल्ले के ही राजा रविदास के साथ अपनी मोटरसाइकिल हीरो होंडा लेकर मैथन की ओर गया।
सूत्रों के अनुसार संजय चौक के समीप किसी अज्ञात वाहन से उसके बाइक की टक्कर हो गई, जिससे बाइक दूर गड्ढे में जा गिरी। बाइक चला रहे किशन सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पुलिस पहुंच कर घायल को अस्पताल पहुंचाया और किशन की शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया गया।