धनबाद: मनोहरटांड़ हीरक रोड स्थित टूटा पुल के पास की झाड़ियों से मनोहरटांड बस्ती के एक युवक का शव (Young Man’s Dead Body) बरामद किया गया। बता दें कि युवक दीपक के पिता तीरथ महतो (35) की पूजा पाठ के सामान की दुकान है।
जिसे बीती रात युवक बंद कर टहलने निकला था। लेकिन घर वापस नहीं लौटा। चिंतित पिता ने सिंदरी थाना में आज सुबह लिखित शिकायत दी।
मौत का ज़िम्मेदार कौन?
पुलिस ने फोन लोकेशन ट्रेसिंग (Location Tracing) के आधार पर मोबाइल सहित दीपक का शव बरामद किया। घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए SNMMCH धनबाद दिया गया।
बता दें कि दीपक की शादी 5 साल पहले कतरास निवासी संजू देवी से हुई थी। दोनों की एक पुत्री भी है। पत्नी संजू ने मायके जाने के बाद पति सहित पूरे ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था।
हाइकोर्ट से पूरा परिवार बेल पर बाहर आया था। मृतक के पिता ने ससुरालवालों पर हत्या (Murder) का आरोप लगाया है। और उचित न्याय की मांग की है।