धनबाद : सिंहनगर गुलगुलिया बस्ती मे फि‍र चला बम

News Desk
1 Min Read

धनबाद: जिला में बमबाजी, फायरिंग (Firing), तलबारबाजी थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां आये दिन इस तरह की घटनाएं (Events) होती रहती है और अपरा‍धी हर दिन पुलिस (Dhanbad police) को चुनौती देती है।

अपराधियों (Criminals) ने पिछले 10 दिन में जिले में दहशत फैला कर विधि-व्यफवस्था की पोल खोल दी।

गुलगुलिया बस्ती के लोग दहशत में

ताजा मामला झरिया (Jharia) के सिंहनगर गुलगुलिया बस्तीी की है। जहां अपराधियों ने बम चलाकर दहशत फैलाने का काम किया।

सूचना पर आनन फानन में पहुंची झारिया पुलिस (Jharia Police) बम के अवशेष को जब्तआ कर पहचान में जुट गई है।

वहीं बमकांड के आरोपी चंदन धिकार को ग्रामीणों ने दबोच कर झरिया पुलिस को सौंपा। इस बमकांड से गुलगुलिया बस्ती के लोग दहशत में हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article