लव मैरिज के बाद रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे थे लड़का-लड़की, बजरंग दल वालों ने…

बताया जाता है कि जब सोहेल इधर-उधर की बात करने लगा, तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद : लव मैरिज (Love Marriage) करने के बाद बुधवार को धनबाद के भूली के निचितपुर के इलेक्ट्रिशियन सोहेल जमशेदपुर के साकची की शिवपुरी कॉलोनी की 19 साल की युवती के साथ रजिस्ट्री ऑफिस (Registry office) पहुंचा था।

इस बीच इस बात की भनक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लग गई और वे रजिस्ट्री ऑफिस (Registry Office) पहुंच गए। सोहेल से वे पूछताछ करने लगे।

बताया जाता है कि जब सोहेल इधर-उधर की बात करने लगा, तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। इसके बाद भीड़ में शामिल राहगीरों ने सोहेल की पिटाई कर दी। बाद में उसे थाने को सुपुर्द कर दिया गया।

युवती के घर वालों ने दर्ज कराई है गुमशुदगी की रिपोर्ट

बुरका पहनी युवती ने जैसे ही अपना नाम बताया। भीड़ भड़क गई और लोगों ने सोहेल के साथ मारपीट शुरू कर दी। बताया गया कि युवती के घरवालों ने साकची थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और यहां सोहेल युवती के साथ चोरी-छिपे शादी करने पहुंचा है।

मारपीट (Beating) के बाद सोहेल को धनबाद थाने और युवती को महिला थाने पहुंचा दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article