BSL के स्टोर कीपर ने कोर्ट में किया सरेंडर, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

आरोपियों के खिलाफ फर्जी बिल तथा दस्तावेज के आधार पर BL को 13 लाख 29 हजार 29 रुपये का चूना लगाने का आरोप है

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: CBI के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक की अदालत में बोकारो स्टील लिमिटेड (Bokaro Steel Limited) के भंडारीदह एरिया के स्टोर कीपर विजय कुमार द्विवेदी (Vijay Kumar Dwivedi) ने मंगलवार को सरेंडर कर दिया। जमानत अर्जी को खारिज करते हुए कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया।

साल 2013 में CBI ने दायर किया था आरोप पत्र

गौरतलब है कि CBI ने वर्ष 2013 में 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था।

आरोपियों के खिलाफ फर्जी बिल तथा दस्तावेज (Fake Bills and Documents) के आधार पर BL को 13 लाख 29 हजार 29 रुपये का चूना लगाने का आरोप है।

बता दें कि इस मामले में तीन आरोपी- कृपाराम साहू ,रामईत्तर प्रसाद और ओम प्रकाश तिवारी पहले से न्यायिक हिरासत में जेल में हैं।

Share This Article