Dhanbad CBI Investigation: सेंट्रल ब्यूरो का इन्वेस्टिगेशन (CBI) की टीम ने KK Polytechnic उप डाकघर में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले की जांच शुरू कर दी है।
शुक्रवार को टीम प्रधान डाकघर पहुंची। वरिष्ठ डाक अधीक्षक उत्तम कुमार सिंह से घोटाले को लेकर विस्तृत जानकारी हासिल की और इसके बाद टीम लौट गई।
बताया जाता है कि इस घोटाले के मामले में विभागीय अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।
वरिष्ठ डाक अधीक्षक ने सिर्फ इतना कहा कि CBI की टीम ने धनबाद प्रधान डाकघर पहुंचकर घोटाले (Scam) से संबंधित जानकारी ली। जब हमलोगों ने CBI की टीम पूछा कि क्या जांच शुरू हो गई तो टीम कुछ जवाब नहीं दिया।