धनबादः चंद दिनों में पैसे डबल करने का सब्जबाग दिखाने वाली चिटफंड कंपनियों की अब खैर नहीं है।
रांची सीबीआई की इकोनामिंक ऑफेंस विंग ने गिरिडीह में चल रहीं तीन नन.बैंकिंग कंपनियों के अधिकारियों के खिलाफ अलग.अलग प्राथमिकियां दर्ज की है।
हाईकोर्ट के आदेश पर चिटफंड कंपनियों के 16 सीएमडी, डायरेक्टर समेत अन्य को आरोपी बनाया गया। इनमें ग्रुप ऑफ कंपनी एरिस कोमोट्रेड, चैन मार्केटिंग एनर्जी एंड होटल जेड मीडिया, ओमिशा एग्री इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड और अनवेशा इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के अधिकारी आरोपी बनाए गए हैं।
ठिकानों पर दबिश जल्द
मामले में हाईकोर्ट ने आदेश पारित कर सीबीआई को निर्देश दिया था कि राज्य के थानों में दर्ज तमाम नन.बैंकिंग कंपनियों से जुड़े मामलों को टेकओर कर छानबीन करें।
इस आदेश के आलोक में रांची और धनबाद सीबीआई ने दर्जनों कंपनियों के विरुद्ध मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीबीआई ने गिरिडीह के थाने और कोर्ट में दर्ज तीनों मामलों में नए सिरे से प्राथमिकियां दर्ज कर आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बहुत जल्द आरोपियों के ठिकानों पर सीबीआई की टीम दबिश देगी।