Changes in Traffic system of Dhanbad: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होने वाले हैं।
इसमें कोयलांचल, संताल परगना, गिरिडीह और रांची जिले की 38 विधानसभा सीटें शामिल है। मतदान (Voting) को लेकर सभी जिलों में तैयारी पूरी हो चुकी है।
वहीं धनबाद में EVM डिस्पैच सेंटर राजकीय पॉलिटेक्निक, धनबाद व बाजार समिति, बरवाअड्डा में बनाया गया है। इस कारण धनबाद के ट्रैफिक रूट (Traffic Route) में बदलाव किया जा रहा है, जो 19 नवंबर यानी कल सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक प्रभावी रहेगा।
बताते चलें जिले के चंद्रशेखर आजाद चौक (पॉलिटेक्निक मोड़) से बिनोद बिहारी महतो चौक तक किसी भी वाहन का प्रवेश निषेध है।
देखिए बदली हुई ट्रैफिक व्यवस्था
० पॉलिटेकनिक मोड़ ( चंद्रशेखर आजाद चौक) से बिनोद बिहारी महतो चौक की तरफ जाने वाली सभी प्रकार के वाहन चंद्रशेखर आजाद चौक-सिटी सेंटर से मेमको मोड़-कुर्मीडीह चौक होते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेंगे।
० विनोद बिहारी महतो चौक से पॉलिटेक्निक मोड़ (चंद्रशेखर आजाद चौक) की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का रूट बिनोद बिहारी महतो चौक-कुर्मीडीह चौक-मेमको मोड़-सिटी सेंटर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेंगे।
० जिनका घर या प्रतिष्ठान चंद्रशेखर आजाद चौक से बिनोद बिहारी महतो चौक के बीच है, वे उचित पहचान व जांच के बाद ही चंद्रशेखर आजाद चौक से जायेंगे। बिनोद बिहारी महतो चौक से जिला स्कूल मोड़ के बीच घर/प्रतिष्ठान वाले लोग बिनोद बिहारी महतो चौक से जायेंगे।
० पांडरपाला से राजकीय पॉलिटेक्निक, धनबाद की तरफ आने वाले रास्ते में नो एंट्री रहेगी।
० मेमको मोड़ से निरंकारी चौक जाने वाले रास्ते में भी नो एंट्री होगी। जिनका घर या प्रतिष्ठान मेमको मोड़ से निरंकारी चौक के बीच है, वे उचित पहचान व जांच के बाद ही अपने घर या प्रतिष्ठान जा सकेंगे। यहां नो इंट्री चुनाव कार्य में प्रयुक्त होने वाले छोटे-बड़े वाहनों पर लागू नहीं होगा।
यात्री बसों के लिए वैकल्पिक मार्ग
शहरी क्षेत्रों में बसों का परिचालन अस्थायी बस स्टैंड बिनोद बिहारी चौक व शक्ति चौक से किया होगा।
० धनबाद-बोकारो रांची/रांची-बोकारो-धनबाद मार्ग से चलने वाली बसें करकेंद मोड़-राजू यादव स्मारक (लोयाबाद बाजार)- सिजुआ नया मोड़ – पांडेयडीह – तेतुलमारी थाना – शहीद शक्तिनाथ चौक- बिनोद बिहारी चौक होकर चलेंगी।
० सिंदरी- झरिया होते हुए धनबाद आने वाले सभी यात्री वाहन इंदिरा चौक झरिया-कतरास मोड़-केंदुआ-करकेंद मोड़-करकेंद मोड़ के बाद रांची- बोकारो धनबाद मार्ग बिनोद बिहारी चौक तक होगा।
० तोपचांची होते हुए धनबाद आने वाले सभी यात्री वाहन किसान चौक – निरंकारी चौक – कुर्मीडीह चौक – बिनोद बिहारी चौक तक आयेंगे।
० गोविंदपुर होते हुए धनबाद आने वाली सभी यात्री वाहन धनबाद मोड़ (गोविंदपुर) – गोल बिल्डिंग – मेमको मोड़ – कुर्मिडीह चौक – बिनोद बिहारी महतो चौक तक आयेंगे।