धनबाद: CID साइबर सेल (CID Cyber Cell) की टीम ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार (Two Cyber Criminals Arrested) किया है। बता दें कि इन दोनों ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर 95 लाख रुपये की ठगी की थी।
ठगे गए रुपयों में से 40 लाख रुपयों को फ्रीज करवा दिया गया है। इनके खिलाफ धनबाद के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी।
कैसे हुआ फ्रॉड
साइबर अपराधियों ने पीड़ित से जीवन साथी Dot Com पर उपलब्ध एक प्रोफाइल के ज़रिये संपर्क किया और उन्हें क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर अधिक पैसे कमाने का प्रलोभन दिया।
इसके लिए पीड़ित व्यक्ति को एक फर्जी Website पर रजिस्टर करने को कहा गया। और पीड़ित से अलग-अलग बैंक खाताओं में UPI के माध्यम से पैसे डालने को कहा गया।
पीड़ित को उसका प्रॉफिट फर्जी Website पर दिखाया जाता था। इन फर्जी बेवसाइट का मूल स्थान हांगकांग, चाइना, कंबोडिया में पाया गया।
आरोपियों का परिचय
CID साइबर सेल (Cyber Cell) की टीम ने कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के रहने वाले प्रतीक संतोषराव और अभिषेक संतोष तूपे को गिरफ्तार किया है।