धनबाद में अंचल अधिकारी ने पकड़े कोयला लदे 10 ट्रक, जांच में जुटी पुलिस

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: कोयलांचल में अवैध कोयले का कारोबार रोकने के अभियान के तहत बलियापुर अंचल अधिकारी ने मंगलवार को जांच के दौरान कोयला से लदे 10 ट्रकों को जब्त किया है।

जिसकी सूचना खनन इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंच जांच में जुट गए है।

मंगलवार को बलियापुर अंचल अधिकारी रामप्रवेश कुमार ने छापा मारकर कोयला से लदे 10 ट्रकों को जब्त किया है।

इन सभी वाहनों को जब्त कर बलियापुर थाना लाया गया है। जहां कोयला से संबंधित कागजातों की जांच की जा रही है। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से कोयला के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मामले पर अंचलाधिकारी ने बताया कि ट्रक में लदे कोयले से संबंधित कागजातों की मांग की गई है। कागजातों के सत्यापन के बाद ही बताया जा सकता है कि हकीकत क्या है।

कागजात सही होंगे तो गाड़ी को रिमूव कर दिया जाएगा और अगर कोयला अवैध हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article