धनबाद में वाहन की चपेट में आकर CISF दारोगा की मौत

कहा जा रहा है कि टैंकर चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और QRT के दरोगा सपन कुमार राय को चपेट में ले लिया

News Aroma Media
1 Min Read

Dhanbad SI Sapan Kumar Rai Death : BCCL के बाघमारा स्थित जमुनिया पैच में रात करीब 8 बजे वाहन दुर्घटना (Vehicle accident) में CISF QRT में कार्यरत SI सपन कुमार राय की मौत हो गई। बता दें कि BCCL में पानी छिड़काव करने वाले वाहन ने QRT के वाहन को चपेट में ले लिया।

दुर्घटना में QRT की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। कहा जा रहा है कि टैंकर चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और QRT के दरोगा सपन कुमार राय को चपेट में ले लिया।

सपन QRT वाहन के पास खड़े थे, पास में खड़े एक अन्य जवान रामा बांडो को भी चोटें आई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर चालक दामोदर को गिरफ्तार किया।

Share This Article