Dhanbad CISF Raid : गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को CISF ने सिजुआ मोदीडीह छह/दस कॉलोनी के समीप रेड मारकर करीब 15 टन कोयला जब्त (15 Tons of Coal Seized) किया।
कोयले को मोदीडीह कोलियरी प्रबंधन को सुपुर्द कर दिया गया।
छापेमारी दल (Raiding Party) को देखकर कोयला के अवैध कारोबारी भाग गए। इसलिए उन्हें पकड़ नहीं जा सका।
बताया जाता है कि कुछ तथाकथित लोगों ने छह/दस स्थित कॉलोनी के समीप झाड़ियों में कोयले (Coal) को जमा किया था। वहां से ट्रक के द्वारा गंतव्य स्थान भेजा जाता था।