कोर्ट में ही दुष्कर्म पीड़िता ने जहर पी लेने का किया दावा, इसके बाद फौरन …

सोमवार को उसे समय धनबाद सिविल कोर्ट (Dhanbad Civil Court) स्थित प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सुरेश उरांव के कोर्ट में अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई, जब दुष्कर्म (Rape) पीड़िता ने कोर्ट के समक्ष ही जहर पी लेने का दावा किया।

Central Desk
1 Min Read

Dhanbad Civil Court: सोमवार को उसे समय धनबाद सिविल कोर्ट (Dhanbad Civil Court) स्थित प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सुरेश उरांव के कोर्ट में अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई, जब दुष्कर्म (Rape) पीड़िता ने कोर्ट के समक्ष ही जहर पी लेने का दावा किया।

कोर्ट ने तत्काल नजारत में सूचना देकर बचाव के लिए पीड़िता को Police के हवाले कर दिया। Court में उपस्थित पुलिस बल महिला पुलिस की सहायता से पीड़िता को धनबाद थाना ले गई। वहां से उसे Sadar Hospital में भर्ती कराया गया।

क्या है मामला

मामले के बारे में बताया जाता है कि पीड़िता को पता चला कि आरोपी को इस केस में हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत (Anticipatory Bail) मिल गई, तो उसने कोर्ट को बताया कि उसने जहर पी लिया है।

पीड़िता ने 19 मई 2023 को आवेदन देकर बरवाअड्डा थाना में FIR दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि बिहार के Aurangabad के सुनील कुमार ने दोस्ती का सहारा लेकर उसके साथ दुष्कर्म (Rape) किया और केस करने की बात कहने पर शादी का वादा करके बाद में इनकार कर दिया। इसके बाद उसमें FIR दर्ज करवाई थी।

Share This Article