कोयला उत्खनन के दौरान उठाव में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में भिड़ंत, बम और गोलियां…

Central Desk
1 Min Read

Dhanbad Coal Mining: धनबाद (Dhanbad) के पुटकी थाना क्षेत्र स्थित गोपाली चक में कोयला उत्खनन कर रही सिंह नेचुरल Outsourcing Company के लोडिंग पॉइंट पर कोयला उठाव में वर्चस्व को लेकर शनिवार को दो गुट आपस में भिड़ गए।

इस दौरान दोनों गुट में जमकर मारपीट हुई। बम और गोलियां भी चली। एक युवक गोली लगने से घायल हो गया, जिसे SNMMCH में भर्ती किया गया है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उपद्रवियों ने मौके पर खड़ी वाहनों में भी जमकर तोड़फोड़ किया। इन्हें खदेड़ने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। फिलहाल पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। स्थित नियंत्रण में बताई जा रही है। पुलिस उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी है।

Share This Article