अवैध कोयला चोरी रोकने के लिए सिरका खुली खदान में छापेमारी, 5 टन कोल…

Central Desk
1 Min Read

Dhanbad Coal Mining: रामगढ़ (Ramgarh ) थाना क्षेत्र के सिरका खुली खदान (Sirka Open Mine) से प्रतिदिन भारी मात्रा में कोयला चोरी होती है।

कोयला चोरी रोकने को लेकर सिरका सीसीएल सुरक्षा दल और GM यूनिट सुरक्षा दल ने बुधवार को सिरका खुली खदान में संयुक्त रूप से छापेमारी (Raid) की।

छापेमारी के दौरान सुरक्षा दल को सिरका खुली खदान के बाहर लगभग पांच टन कोयला बरामद हुआ है। जिसे सुरक्षा कर्मियों ने जप्त कर महाप्रबंधक कार्यालय ले गई।

Share This Article