मैथन पुलिस ने जांच अभियान के दौरान पकड़ी इनोवा कार, सवा लाख रुपये भी…

Central Desk
1 Min Read

Dhanbad Crime: धनबाद (Dhanbad ) जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की घोषणा के साथ जांच अभियान तेज कर दिया है।

इस दौरान मैथन ओपी पुलिस ने रविवार को झारखंड-पश्चिम बंगाल की सीमा पर वाहन जांच के दौरान एक इनोवा कार से सवा लाख रुपये जब्त किए हैं।

बता दें कि 14 मार्च को भी जांच के दौरान पुलिस ने एक हुंडई कार से 10 लाख रुपये जब्त किए थे।

मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया कि इनोवा कार से जब्त राशि की जांच-पड़ताल की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उधर, पश्चिम बंगाल के Niamatpur के रहने वाले कार मालिक विवेक अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने शनिवार को बैंक से रुपये निकाले थे। काम में व्यस्तता की वजह से घर में रखना भूल गया और अचानक चिरकुंडा आना पड़ा। पैसे कार में ही रखे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article