धनबाद: कुमारधुबी ओपी क्षेत्र की 17 वर्षीया किशाेरी ने पड़ोस के ही तीन युवकों पर दुष्कर्म का प्रयास करने और परिजनों से मारपीट का आराेप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।
उसने ओपी में दिए अपने आवेदन में कहा कि 6 मार्च की सुबह करीब 7:00 बजे पड़ोस के रौनक, आर्यन और अमन जबरन घर में घुस गए और दुष्कर्म का प्रयास किया। विराेध करने पर पीटा।
बचाव करने आई मां, बड़ी बहन और भाई काे भी पीटकर जख्मी कर दिया।
उन तीनाें का एसएनएमएमसीएच में इलाज किया जा रहा है।
किशाेरी ने तीनाें युवकाें के साथ-साथ उनके परिजनाें पर भी मारपीट में शामिल हाेने का आराेप लगाया है।
ओपी प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि किशाेरी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर काेर्ट में पेश किया जाएगा।