धनबाद डीसी और एसएसपी ने राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि

Central Desk
1 Min Read

धनबाद: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मिश्रित भवन के सामने स्थित राष्ट्रपिता की आदमकद प्रतिमा पर उपायुक्त उमा शंकर सिंह, एसएसपी असीम विक्रांत मिंज, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) चंदन कुमार समेत तमाम पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रपिता के आदर्शों ने विश्व के करोड़ों लोगों को अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया है। देश की आजादी के लिए उनका योगदान बहुमूल्य है।

उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। महात्मा गांधी ने अहिंसा के बल पर जिस प्रकार देश को आजादी दिलायी उससे यह साबित होता है कि सिर्फ हिंसा के बल पर ही कोई कार्य नहीं होता बल्कि अहिंसा में भी बहुत बड़ी शक्ति होती है। भारत निर्माण में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिला वासियों से यही अपेक्षा है कि वे राष्ट्रपिता के आदर्शों का पालन करें। तभी समाज में भाईचारा और शांति आएगी।

यहां से उपायुक्त गांधी सेवा सदन पहुंचे। गांधी सेवा सदन के परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article