धनबाद डीसी ने दस डायग्नोस्टिक केंद्रों को बंद करने का दिया निर्देश

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

धनबाद: डीसी उमा शंकर सिंह ने बिना सोनोलॉजिस्ट वाले 10 डायग्नोस्टिक केंद्र को नोटिस देकर बंद करने का निर्देश सिविल सर्जन डॉ. गोपाल दास को दिया है।

उपायुक्त बुधवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कर रहे थे।

बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन डॉ. गोपाल दास तथा पीसीपीएनडीटी समिति के सदस्य सह रेडियोलॉजिस्ट डॉ. प्रणेय पूर्बे से उन्होंने जिले में संचालित विभिन्न डायग्नोस्टिक सेंटर के बारे में जानकारी प्राप्त की।

जब उपायुक्त को पता चला कि जिले के 10 डायग्नोस्टिक सेंटर, जिसमें शंकर डायग्नोस्टिक पॉलिटेक्निक रोड, मैक्स पैथोलैब नया बाजार, साईं डायग्नोस्टिक सिंदरी, कौशल्या डायग्नोस्टिक गोविंदपुर, कौशल्या डायग्नोस्टिक लोहारबरवा बरवाअड्डा, गोविंदपुर जांच घर गोविंदपुर, होप क्लिनिक एवं मेटरनिटी सेंटर निरसा, लायंस क्लब आरएन खरकिया चिरकुंडा, राज प्रिया क्लीनिक मनोरम नगर तथा रोहित क्लीनिक कार्मिक नगर में सोनोलॉजिस्ट नहीं होने के बावजूद मशीन बंद नही है, वैसे सेंटरों को नोटिस देकर तीन दिन में उसे बंद कराने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने पीसीपीएनडीटी समिति को हर माह विभिन्न डायग्नोस्टिक सेंटर का औचक निरीक्षण करने, पीसीपीएनडीटी एक्ट का सख्ती से अनुपालन करने एवं उल्लंघन होने पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article