धनबाद डीसी ने एलॉटमेंट और शिफ्टिंग की प्रक्रिया में तेजी लाने का दिया निर्देश, स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट पर भी हुई चर्चा

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

धनबाद: धनबाद डीसी उमा शंकर सिंह ने गुरुवार को झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकरण (जेआरडीए) के कार्यों की समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने रेडी-टू-मूव 1074 आवासों में लोगों को शिफ्ट करने के लिए तेजी लाने का निर्देश दिया।

उन्होंने लोगों को शिफ्ट करने के लिए 11 दिसम्बर तक सभी को एलॉटमेंट लेटर भेजने तथा 13 से 23 दिसम्बर तक सभी 1074 लोगों को नोटिस कर फिर शिफ्टिंग की प्रक्रिया आरंभ करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि इस कार्य को सभी मिशन मोड में संपन्न करेंगे। लोगों को नए आवास में शिफ्ट करने से पूर्व कार्यपालक दंडाधिकारी एवं सिविल इंजीनियर आवासों का निरीक्षण कर उसमें सभी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट पर चर्चा की गई। साथ ही बीसीसीएल को भूमि का विवरण उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

उपायुक्त ने जेआरडीए के कार्यों की निगरानी व गति प्रदान करने के लिए प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट (पीएमयू) गठित करने तथा शिफ्टिंग प्रक्रिया पर सतत निगरानी करने के लिए कोषांग का गठन करने का निर्देश दिया।

Share This Article