धनबाद डीसी ने न्यू टाउन हॉल का निरीक्षण किया

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

धनबाद: झारखंड सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने न्यू टाउन हॉल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने बताया कि आगामी 29 दिसंबर को राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा हो रहा है।

इस दिन न्यू टाउन हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

लाभुकों के बीच वन पट्टा, केसीसी, पीएमईजीपी समेत विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जाएगा।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

झारखंड के लोकगीत एवं संगीत की प्रस्तुति की जाएगी।

निरीक्षण के बाद उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को न्यू टाउन हॉल परिसर में साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति व अन्य बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक असीम विक्रांत मिंज, उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत सहित अन्य शामिल हैं।

Share This Article