लोकसभा चुनाव की तैयारी को ले DC माधवी मिश्रा ने की मीटिंग, अधिकारियों को…

Central Desk
3 Min Read

Dhanbad Lok Sabha Elections: धनबाद (Dhanbad ) जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार (Collectorate Auditorium) में आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारियों को लेकर सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक की गई।

चुनाव कार्यों की तैयारी जोरो पर

उन्होंने सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी से लोकसभा चुनाव की तैयारियों से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी कोषांग के पदाधिकारी अपने अपने कोषांग के कर्मियों के साथ बैठक कर कोषांग से संबंधित कार्यों एवं दायित्वों पर विशेष फोकस करें।

ताकि चुनाव के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जल्द से जल्द Medical Committee बनाने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया।

साथ ही सभी कोषांग के पदाधिकारी को आदर्श आदर्श आचार संहिता के दौरान की जाने वाली गतिविधियों की तैयारी करने हेतु निर्देशित किया गया।

इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा करने के उपरांत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए अगले 24 घंटे, 48 घंटे और 72 घंटे के दौरान की जाने वाली कार्रवाइयों के बारे में जानकारी दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए

वहीं एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल से संबंधित पदाधिकारी को FST, SST, चेक नाका, इंटर स्टेट चेक नाका से संबंधित तैयारी, बेरिकेटिंग एवं टेंट आदि लगाने हेतु निर्देशित किया।

साथ ही एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर की सुविधा हेतु भी व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। एलओ के लिए गाड़ी, बॉडीगार्ड आदि मार्क करने हेतु भी संबंधित पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा स्ट्रांग रूम, वेब कास्टिंग आदि को लेकर जारी दिशा निर्देशों का जिले में अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर संबंधित अधिकारियों को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों को लेकर जारी दिशा निर्देशों को अच्छी तरह से समझ लेने एवं किसी तरह की कोई दुविधा होने पर त्वरित उसे दूर कर लेने का निर्देश दिया।

चुनाव आयोग के दिशा निर्देश का पालन करने के निर्देश

वही आदर्श आचार संहिता के दौरान जनसभा एवं हेलीकॉप्टर आदि की अनुमति हेतु नोडल नियुक्त करने का दिशा निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी को सुविधा पोर्टल पर आवेदन कलेक्ट करने हेतु राजनीतिक पार्टी के लोग के साथ समन्वय स्थापित कर जानकारियां देने के लिए निर्देशित किया गया।

आदर्श आचार संहिता लगने से परिणाम आने तक के कार्यों के लिए सभी कोषांग के पदाधिकारी को माइक्रो प्लान तैयार करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही चुनाव आयोग के दिशा निर्देश का पालन करने के लिए सभी को निर्देशित किया गया।

Share This Article